अजमेर सर्व समाज ने तारागढ़ स्थित किले पर 200 फीट का झंडा लगाने का लिया निर्णय

तारागढ़ News 2025

पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जन्मतिथि पर अजमेर सर्व समाज द्वारा जयंती का आयोजन तारागढ़ स्थित किले पर किया गया। इस अवसर पर राजस्थान रावत राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पंवार के नेतृत्व में विभिन्न जातीय सरदार उपस्थित हुए। इस मौके पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जयकारों के साथ किले पर 200 फीट का झंडा लगाने का निर्णय लिया गया।

तारागढ़

महासभा अध्यक्ष ने किले की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार एवं अजमेर जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे लोग स्मारक के रूप में इसे विकसित करने का प्रयास करें। महासभा अध्यक्ष ने इसके लिए सरकार को पत्र लिखकर व व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर इस किले की मरम्मत कराने, घोड़े पर विराजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा तारागढ़ किले पर लगाने, किले को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का सरकार से अनुरोध करने का निर्णय लिया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। पृथ्वीराज चौहान स्मारक निर्माण समिति सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रसिंह

‘ब्यावर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर तारागढ़ स्थित किले पर उपस्थित जातीय सरदार व अन्य।

रावत ने किले पर तिरंगे झंडे के साथ पृथ्वीराज चौहान का झंडा भी फहराया। इस अवसर पर साध्वी सरस्वती समिति अध्यक्ष अजय शर्मा, संयोजक डॉ. लाल थदाणी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रसिंह रावत एएसपी, पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह

सेंदड़ा, महासभा संयोजक मोहन सिंह भूरिया खेड़ा, सेवानिवृत डीएसपी भगवान सिंह चौहान, सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक हेमसिंह मेवडा, राजस्थान रावत महासभा पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शैतान सिंह, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, शंकर सिंह फौजी, गणपत सिंह खानपुरा सहित अन्य जातीय सरदार उपस्थित हुए।

Whatsapp Group ~ https://chat.whatsapp.com/Ci81CKeD8PV3hB6DcksqXd

Related Posts

रविंद्र सिंह भाटी ने रक्षाबंधन पर पेड़ को बांधी राखी, लिया बड़ा संकल्प

थार के लोग सदियों से अलग-अलग त्योहार पर पेड़ पौधों की पूजा करते हैं. गणगौर में खेजड़ी व तुलसी की पूजा, निर्जला एकादशी पर पीपल की पूजा, सोमवार को शिवजी…

🇮🇳 भारत की शीर्ष 10 खबरें – 15 जून 2025

नमस्कार! आज, 15 जून 2025, भारत की प्रमुख समाचारों की सूची निम्नलिखित है: 🇮🇳 भारत की शीर्ष 10 खबरें – 15 जून 2025 यदि आप किसी विशेष विषय या राज्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *