अजमेर मंडल मनाएगा विश्व पर्यावरण दिवस, 15 दिन चलेगी गतिविधियां

विश्व पर्यावरण दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत एक पखवाड़े तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की कड़ी में ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने’ संबंधित विषय पर आधारित एक जागरूकता रैली (प्रभात फेरी) का आयोजन मंडल कार्यालय के समीप स्थित जीएलओ ग्राउंड पर किया गया।

इसमें मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा व उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्ष रिंकल भूतड़ा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ‘करनीराम, सहायक यांत्रिक इंजीनियर राजेश कुमार सोनी, सहायक कार्मिक अधिकारी वंदना चौबे सहित रेल कर्मचारियों व अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों व आरपीएफ जवानों ने भाग लिया। अजमेर स्टेशन पर आयोजित जागरूकता रैली में स्टेशन मैनेजर अवधेश कुमार व उप मुख्य टिकट निरीक्षक नवाब जोसफ सहित स्टेशन स्टाफ और

ब्यावर. अजमेर मंडल की ओर से जागरुकता रैली का आयोजन।

कुलियों ने भाग लिया। इसी प्रकार रेलवे अस्पताल अजमेर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे अस्पताल स्टाफ ने भाग लिया।

प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के महत्त्व को उजागर करने के लिए अजमेर मंडल पर 22 मई से 5 जून 2025 तक विश्व पर्यावरण दिवस 2025 मनाया जाएगा। इस दौरान मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत गुरुवार को जीएलओ स्पोर्ट्स

ग्राउंड और अजमेर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों, डिपो शेडों पर जागरूकता रैली आयोजन किया गया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को पोस्टर, पम्फलेट और डिजिटल सामग्री के माध्यम से स्टेशनों पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए स्टील /रिसाइकिलेबल लंच बॉक्स/बोतल का उपयोग के लिए जन जागरूकता अभियान और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ‘अपनी पानी की बोतल साथ लेकर आने’ के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जबकि 24 मई को रेलवे कर्मचारियों और आम

जनता के लिए ओपन रन (2 किलोमीटर) साथ ही प्लास्टिक के कचरे को कम करने, रिसाइकिल करने के महत्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेलवे कर्मचारियों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन, 25 से 27 मई तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इसमें 25 मई को प्लेटफार्मों पर सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने और स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलेगा। 28 से 30 मई तक प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 31 मई से 2 जून तक सस्टेनेबल रेलवे ऑपरेशन से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 3 से 4 जून तक यात्री सहभागिता और जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा जिसमें पर्यावरण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों क आयोजन किया जाएगा।

Whatsapp Group ~ https://chat.whatsapp.com/Ci81CKeD8PV3hB6DcksqXd

Related Posts

9 जून तक चलेगा शिविर, देश भर से आए विद्वान धर्म-संस्कृति व जीवन मूल्यों की शिक्षा प्रदान करेंगे

न्यूज | ब्यावर श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर (जयपुर) के तत्वावधान में आचार्य विद्यासागर जी महाराज की उत्कृष्ट साधना से प्रेरित और उनके प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि 108…

नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह ने शाखा प्रभारी और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश 20 जून से पहले शहर के प्रमुख नालों की पुख्ता सफाई : आयुक्त

नगर परिषद न्यूज | ब्यावर नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह ने कहा कि 20 जून से पहले शहर के प्रमुख नालों की पुख्ता सफाई हो जानी चाहिए। वे रविवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *